Home रायगढ़ न्यूज संस्कार के विद्यार्थियों की खेल में धूम, कराते में 5 गोल्ड सहित जीते 15 मेडल

संस्कार के विद्यार्थियों की खेल में धूम, कराते में 5 गोल्ड सहित जीते 15 मेडल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्टेट कराते चैम्पियनशिप में 5 गोल्ड सहित 14 मेडल जीतकर धूम मचा दी है।

       संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि बिलासपुर में आयोजित ओपन स्टेट कराते चैम्पियनशिप का आयोजन सोटाकन कराटे डू इंडियन एसोसिएशन के द्वारा प्रतियोगिता 26 एवं 27 जुलाई को आयोजित की गई। इसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के 12 नन्हे-मुन्ने खिलाडिय़ों ने शामिल होकर 5 गोल्ड मेडल के साथ कुल 15 मेडल जीते। खेलकूद प्रशिक्षक कांति मानिकपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कु. प्रकृति ने गोल्ड एवं सिल्वर, शेख हमादुल्लाह ने गोल्ड, शाश्वत दुबे ने गोल्ड, उन्नति गायकवाड़ व पूजा देवांगन ने भी गोल्ड जीता। इसके अलावा स्वरा दुबे, हिमिका डे, संस्कार जागड़े ने सिल्वर, स्नेहा सिंह, श्रेया सिंह, आरव कुमार, कु. रोशनी, संस्कार कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पूरी प्रतियोगिता के दौरान संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं छाए रहें।    

     ज्ञात हो कि खेल-कूद में भी संस्कार पब्लिक स्कूल का नाम अग्रणी है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, खेलकूद प्रशिक्षक श्रीमती कांति मानिकपुरी सहित शिक्षकों, पालकों ने विजेताओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।

You may also like