प्रख्यात कलाकार मोहन सागर के निर्देशन में तराशा जायेगा हुनर
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला मुख्यालय और आस-पास के गांव के नये कलाकार जो अभिनय की बारिकी सीखने की चाह रखने वालों के लिये सुनहरा अवसर है कि रायगढ़ में पहली बार कहानीबाज थिएटर सोसायटी 15 दिन की वर्कशॉप लेकर आ रही है। आगामी 20 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक बोईरदादर मालीडिपा गायत्री मंदिर के पास प्रज्ञा स्कूल में किया जा रहा है ।
।यह वर्कशॉप एनएसडी पास आउट, थिएटर में एमए व मुंबई जैसे महानगर में रहकर थिएटर का संचालन कर रहे रायगढ़ के विख्यात कलाकर मोहन सागर के निर्देशन में किया जावेगा। इस वर्कशॉप के मेंटोर एमपीएसडी ग्रेजुयेट एवं निर्देशक रीताक शर्मा, संगीत विधा में एमए गौरव कमल मोरकार, नृत्य व अभिनय विधा में एमए पोशनेश्वरी सिंह होंगे। इसके साथ ही देश के प्रतिष्ठित रंगकर्मी डॉ.योगेंद्र चौबे, रविंद्र चौबे, कल्याणी मुख़र्जी, युवराज सिंह आज़ाद, तरुण बघेल, विवेक कुमार तिवारी, टिंकू, देवांगन, विनोद बोहिदार मास्टर ट्रेनर के रूप में क्लास लेंगे। कार्यशाला में 18 वर्ष से अधिक के कलाकारों को प्रवेश मिलेगा। कार्यशाला में भाग लेने के लिये 9584414466 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है l
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गेजामुड़ा से निकल कर सात समंदर पार भी अपनी कला का लोहा मनवा कर जिले का मान बढ़ाने वाले युवा कलाकर मोहन सागर के निर्देशन में अब रायगढ़ की प्रतिभाओ को निखारने 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 20 सितंबर से होने जा रहा है l