Home रायगढ़ न्यूज मिड़मिड़ा संकुल केंद्र के पालक-शिक्षक की मेगा बैठक में 12 बिंदुओं पर हुई चर्चा

मिड़मिड़ा संकुल केंद्र के पालक-शिक्षक की मेगा बैठक में 12 बिंदुओं पर हुई चर्चा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासन के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में स्वजनों के साथ स्कूल प्रबंधन की बैठक आयोजित किया गया। इसके तहत मिड़मिड़ा प्राथमिक स्कूल संकुल की बैठक में शिक्षा कानून व अन्य महत्वपूर्ण बिंदु में अभिभावकों से चर्चा हुई।

               मेगा पालक व शिक्षकों की बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। उसके पश्चात शासन के निर्देशानुसार 12 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें एकेडमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बैग रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनवाना, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

            इसी तरह विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराया गया। संकुल के कक्षा 1 से 12 तक कुल विद्यार्थियों की संख्या 321 लोगों ने भाग लिया, जिसमें शिक्षक और पालक शामिल हुए। इसके साथ ही 14 जनप्रतिनिधि, 6 शिक्षाविद, 5 मेरिट पर आए दो छात्रों को ईनाम दिया गया। पालकों ने कई मुद्दे उठाए,  जिसे विकासखंड को सूचित किया गया है।

                         कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी अजीत लकड़ा, प्राचार्य कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद पटेल, संकुल शैक्षिक समन्वयक नोडल कार्यक्रम नोडल विजेंद्र चौहान, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, निरीक्षणकर्ता त्रिलोचन गुप्ता व्याख्याता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलोई, एसएमसी अध्यक्ष अशोक गुप्ता, अरुण गुप्ता, गायत्री, उरांव, संतोष साव, गुणमनी गुप्ता, नरेश, विनोद साहू, चंद्रकांति राणा, सरपंच प्रतिनिधि उमेश पटेल, नावापाली सरपंच प्रतिनिधि पूर्णचंद उरांव और शिक्षक व पालक उपस्थित थे।

You may also like