रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिवस में शहर के नयागंज कोष्टा पारा स्थित राम जानकी मंदिर के पास दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा गया है।
इस वर्ष लगभग 1100 दीप जलाए जाएंगे जो शीतला मां मंदिर से प्रारंभ कर समलेश्वरी मंदिर, देवांगन धर्मशाला, हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर, राम मंदिर होते हुए मां सरस्वती मंदिर के पास तक ये दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। श्री राम जानकी मंदिर के पास चना प्रसाद का वितरण किया जाएगा और मंदिर परिसर में आकर भक्तगण दीए प्रज्ज्वलित कर सकते हैं। भक्तजन यदि चाहे तो अपने घर से भी दीप जलाकर मंदिर परिसर में ला सकते हैं।
शाम 7 बजे कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया जाएगा। अधिक से अधिक लोग हिंदू नव वर्ष के इस कार्यक्रम में भागीदारी देकर इस कार्यक्रम को सफल बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन इस बार मोहल्ले की समिति युवा शक्ति एक संकल्प के द्वारा की जा रही है। उक्ताशय की जानकारी समिति के सौरभ सतपथी व प्रवीण देवांगन ने दी है।