52
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सारंगढ़ में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर छत्तीसगढ़ महतारी राजकीय गीत का समूह गान किया गया।
अतिथि पूर्व विधायक केराबाई मनहर, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, सतीश शर्मा, टीकाराम पटेल, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे आदि ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए अगुवाई की। कृषि उपज मंडी सारंगढ़ से यात्रा का शुरूआत हुई जो भारत माता चौक, नंदा चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए बस स्टैंड से वापस कृषि मंडी में समाप्त हुई।
लगभग 1000 स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय, जय जवान जय किसान जैसे ओजस्वी नारे से रैली में देशभक्ति का हुंकार भरा।