एचडीएफसी बैंक के सीएसआर के तहत स्टूडेंट्स पाएंगे अत्याधुनिक सुविधाएं
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एचडीएफसी बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत, वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट (वाटर संस्था) द्वारा रायगढ़ जिले के 10 चयनित शासकीय स्कूलों को आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इन स्कूलों में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल के लिए वाटर फिल्टर की स्थापना, शौचालय का जीर्णोद्धार, स्मार्ट क्लास, STEM लैब और लाइब्रेरी की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किए गए हैं।
इन सभी गतिविधियों की पूर्णता के बाद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, केवड़ाबाडी में परियोजना हस्तांतरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

ओपी चौधरी ने जलाए दीप

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री ओपी चौधरी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ हुई। उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन आलोक स्वर्णकार ने दिया। वाटर संस्था से कृष्ण मुरारी ने चल रही परियोजना और कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

वित्तमंत्री ने की सराहना
स्मार्ट स्कूल हस्तांतरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने एचडीएफसी बैंक सीएसआर अंतर्गत स्कूल में हुए गुणवत्तापूर्ण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह व्यवस्था सरकारी स्कूलों में, खासकर रायगढ़ शहर के अंदर वे सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगी जो निजी स्कूलों में बच्चों को मिलती हैं। उन्होंने जोर दिया कि आधुनिक सुसज्जित स्मार्ट क्लास से बच्चे डिजिटली सभी विषयों की पढ़ाई कर पाएंगे और समकक्षता प्राप्त करेंगे। बच्चों के सशक्त होने से परिवार और आने वाला समय मजबूत होगा।
श्री चौधरी ने केवड़ाबाडी स्कूल में किए गए STEM लैब, लाइब्रेरी, ड्रिंकिंग वाटर यूनिट और स्मार्ट क्लास का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया और कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्मार्ट क्लास में बच्चों से उनके विषयों से संबंधित बातचीत की और उत्साहवर्धन किया।
ये बने साक्षी
इस अवसर पर रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान, शाला विकास समिति अध्यक्ष अनिल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राव, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल, जिला मिशन समन्वयक आलोक स्वर्णकार, सहायक कार्यक्रम समन्वयक भुवनेश्वर पटेल, प्राचार्य केवड़ाबाडी वीएन मोदी, प्राचार्य चांदमारी श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, एचडीएफसी बैंक मैनेजर राजेश महतो, एचडीएफसी सीएसआर छत्तीसगढ़ प्रमुख प्रशांत बर्मन, वाटर संस्था से कृष्ण मुरारी, अजय सिंह, रावेंद्र गुप्ता, देवेंद्र बैरागी, अर्पित सिंह शाला के छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे।