Home रायगढ़ न्यूज युवा संकल्प ने मेहनतकशों के लिए खोला प्याऊ

युवा संकल्प ने मेहनतकशों के लिए खोला प्याऊ

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गर्मी के बढ़ते प्रकोप से आम जनता की प्यास बुझाने के लिए युवा संकल्प के द्वारा बेहद ही सकारात्मक प्रयास करते हुए रायगढ़ के मिनीमाता चौक के बस स्टैंड में पेयजल की व्यवस्था की गई है। यहां दिनभर शीतल पेय जल उपलब्ध रहेगा।

                 जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर मिनीमाता चौक बस स्टैंड जहां पुसौर, सरिया,  एनटीपीसी, ओडिशा जाने वाले राहगीरों का आना जाना लगा रहता है तो उन्हें काफी लाभ मिलेगा। युवा संकल्प के तत्वावधान में स्थित पेयजल श्रमिक भायों के दिवस अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर रखा गया, जहां मजदूर किसान भाइयों को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर उनके कर कमलों से इस युवा संकल्प के पियाऊ घर का कार्यक्रम का फीता काटकर ओपनिंग करवाया गया साथ ही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गमछा पहनाकर उन्हें सम्मान भी दिया गया। कार्यक्रम में भारत के भाग्य विधाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिस तरह वे खेतों घरों या अन्यत्र कंस्ट्रक्शन के काम करके हमारे लिए घर, अनाज, दुकान इत्यादि सुविधा तैयार करते हैं।

                युवा संकल्प के पदाधिकारियों ने बताया कि पेयजल खोलने के पीछे हमारा उद्देश्य बस नर सेवा है, क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस भीषण गर्मी के दिनों में नर और नीर का क्या योगदान रहता है। इसे हम भली भाँति परिचित हैं। इस कार्यक्रम में नगर पालिक निगम व आसपास के सभी विशेष व्यापारी श्याम ट्रेडर्स, सुरेश बट्टीमार चाचा व मोहल्लेवासियों में मुकेश चौहान व दुर्वासा भैया, अंकित बेहरा, शेखर श्रीवास,  रजत शर्मा का व सभी का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ।

               कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष बानू खूँटे, उपाध्यक्ष सुजीत लहरे, रजत शर्मा, शंकर महिलाने, पीयूष चौबल, रिंकू भाईजान, अंकित बेहरा, सोमेश कश्यप, मुकेश कुमार, चंदन सोनी, शेखर श्रीवास, विजय चौहान, उज्जवल साहू, सुनील चौहान, मन्नू दिवांशु टंडन, लक्की यादव, शंकर चौहान, मुकेश चौहान, गोलू जायसवाल, गुलशन मैत्री सहित अन्य युवा संकल्पी उपस्थित थे।

You may also like