रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे मुहिम एक पेड़ मां के नाम की पहल पर यूथ हॉस्टल एसोशिएशन ऑफ इंडिया की रायगढ़ इकाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
यूथ हॉस्टल की रायगढ़ यूनिट ने श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ के साथ संयुक्त रूप से श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के संरक्षित परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। सदस्यों ने अस्पताल प्रांगण मे पर्यावरण की रक्षा और पोषण करने की शपथ ली। अंचल के प्रसिद्ध एवं मेट्रो बालाजी के निदेशक डॉ. प्रकाश मिश्रा ने भी इस कार्यक्रम मे अपना कीमती समय देते हुए अस्पताल परिसर में पौधे लगाने के साथ उसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अगर ये हैं तो कल है।
डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि आने वाले समय के देवदूत हैं ये। अगर आज आप इनकी रक्षा करेंगे तो कल ये भी आपको बदले मे बहुत कुछ देंगे। मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ के प्रशासक के रूप मे मौजूद दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि अस्पताल परिसर में पीपल, आंवला, अमलतास, बांस और विभिन्न प्रकार के पौधे हमारे अस्पताल परिसर के संरक्षित क्षेत्र में रोपे गए हैं और इन पौधों को प्रतिदिन पानी देने में कोई समस्या नहीं होगी।
इकाई के चेयरमैन अजय जायसवाल ने कहा कि यूथ हॉस्टल की रायगढ़ इकाई द्वारा भविष्य में भी ऐसे कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। श्री जायसवाल ने एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के दौरान पीपल का पेड़ रोपित किया। यूनिट के अन्य सदस्यों में शैजू अब्राहम, सुभास पण्डा, प्रशांत मिश्रा के अलावा मेट्रो बालाजी अस्पताल के आशीष पांडेय, द्वारिका प्रसाद जयसवाल एवं अन्य स्टाफ ने भी पौधरोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना भरपूर योगदान दिया।