Home रायगढ़ न्यूज शव वाहन के लिए 1099 पर कॉल कर ले सकते हैं नि:शुल्क सुविधा

शव वाहन के लिए 1099 पर कॉल कर ले सकते हैं नि:शुल्क सुविधा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)।  रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पताल से शव वाहन में मरीज के पार्थिव शरीर को घर तक छोड़ने के लिए वाहन की व्यवस्था है। मुक्तांजलि शव वाहन की सुविधा टोल फ्री नंबर 1099 पर कॉल कर के ली जा सकती हैं।

                        यह सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क है, किंतु यदि वाहन से शव छोडऩे के एवज में किसी भी प्रकार की राशि की मांग की जाती है, तो इस संबंध में शिकायत करने के लिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से रघुनाथ शर्मा 88395-94227 और जिला अस्पताल से देवेन्द्र गुर्जर को 9826040108 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।

    कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बीते दिनों जिले के दो प्रमुख अस्पतालों मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल से पार्थिव शरीर ले जाने के लिए शव वाहन नि:शुल्क मुहैय्या कराया जाता है। लेकिन कई बार वाहन चालकों या स्टाफ द्वारा शव को छोडऩे के लिए पैसे की मांग किए जाने की शिकायत मिली है। यह बेहद आपत्तिजनक है। इस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने दोनों अस्पतालों से इसके लिए एक-एक नोडल अधिकारी बनाते हुए उनके फोन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हुए थे।

You may also like