अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ओजस योग मंदिर ने राजधानी सहित 9 जगहों पर कराया योग कार्यक्रम
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। योग मनुष्य को रोग मुक्त करने के साथ मन को भी सबल बनाता है। प्रतिस्पर्धा की वजह से समाज में असुंतलन की स्थित पैदा हो रही है। इसका सबसे बुरा असर मनुष्य के स्वास्थ्य पर पड़ा है। यही वजह है कि जीवन शैली की वजह से जुड़ी बीमारियां तेजी से पैर पसार रही है। एलोपैथ की पद्धति रोगों के उपचार से एक नई व्याधि को जन्म देती है। जबकि, आर्युवेद और योग रोगों के उपचार के साथ शरीर को भविष्य के लिए स्वस्थ रखता है। इसके लिए सभी धर्म, जाति, क्षेत्र के लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए। यह बाते अंतराष्ट्रीय योग दिवस कर ओजस योग मंदिर की संस्थापक श्रेया अग्रवाल ने राजधानी में आयोजित निःशुल्क योग शिविर के दौरान कही।
अग्रवाल सभा रायपुर की युवा इकाई अग्रवाल युवा मंडल द्वारा पतंजलि योग समिति रायपुर और अग्रवाल सभा कचना विधानसभा मोहल्ला समिति के सहयोग से अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अग्रसेन धाम छोकरा नाला रायपुर में वैदिक हवन एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। ओजस योग मंदिर हमर छत्तीसगढ स्वस्थ्य छत्तीसगढ़ की मुहिम के जरिए घर-घर योग की अलख जगाने के लिए प्रतिबद्ध है। ओजस योग मंदिर के तत्वावधान में राजधानी में श्रेया अग्रवाल के योग प्रशिक्षण में 200 लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। श्रेया अग्रवाल ने लोगों को योग का महत्व, उसके उद्देश्य एवं विभिन्न योग आसान बताते हुए योगाभ्यास करवाया। साथ ही भक्ति भावना से ओत प्रोत भजन कीर्तन भी करवाया।
स्काय पॉवर प्लांट के एमडी विकास अग्रवाल के निर्देशन में प्रधानपाठक जगत नारायण चौधरी, सरपंच देव राठिया, राजकुमार पटेल, हरीश पटेल, चंद्र पटेल की मौजूदगी में ओजस योग मंदिर के प्रशिक्षक जीतू यादव, रश्मि वैष्णव ने प्रातः 7 से 8 बजे योग शिविर में 85 लोगों को विभिन्न आसन करवाया। दूसरा शिविर बाल सुधार गृह में संस्था प्रमुख पुष्पा यादव की मौजूदगी और दिव्या तिवारी के मुख्य आथित्य में हुआ।
प्रातः 6 से 7 बजे तक ओजस योग मंदिर की प्रशिक्षक सुष्मिता, चांदनी ने शिविर में 32 लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया। तीसरा ऑन लाइन शिविर प्रातः 7.30 से 8.30 बजे बहन यशोदा, उमा द्वारा आयोजित किया गया। इसमें खरसिया, बाराद्वार, नागपुर, अंबिकापुर, ग्वालियर से जुड़े 35 योग साधकों को प्रशिक्षण दिया गया। चौथे योग शिविर का आयोजन द मसल्स फैक्ट्री ग्रैंड माॅल में संस्था प्रमुख रूपाली शर्मा की मौजूदगी में किया गया। योग प्रशिक्षक आस्था, मोहिनी ने इस शिविर में 25 लोगों को प्रातः 7:30 से 8:30 बजे तक योग प्रशिक्षण दिया।
एनटीपीसी लारा के एस्क्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार और एचआर प्रमुख पंकज गुप्ता की उपस्थिति में पांचवें शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक भावना, अर्पणा, सुमन के जरिए प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक 50 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। छठवां शिविर जेसीआई रायगढ़ सिटी के तत्वावधान में संस्था प्रमुख विकास अग्रवाल, मुकेश केडिया, दीपक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल सहित 25 लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक विद्या, पायल, भूमि, चांदनी ने प्रातः 7 से 8:30 बजे तक योग प्रशिक्षण दिया। सातवां शिविर मुख्य अधीक्षक डाकघर के तत्वावधान में नरेन्द्र कुमार राजपाल और प्रवीण बंसल की मौजूदगी में प्रातः 6 से 7.30 बजे तक हुआ। ओजस योग मंदिर से जुड़ी प्रशिक्षक पुष्पा शर्मा, सोनाली ने इस दौरान 60 लोगों को प्रशिक्षण दिया।
आठवां शिविर चैतन्य नगर में लायंस क्लब व चैतन्य नगर समिति द्वारा आयोजित विशाल योग महोत्सव ओजस योग मंदिर परिवार के साथ मिलकर भव्य रूप से मनाया गया। 100 से अधिक प्रतिष्ठित लोगों ने इस विशाल आयोजन में शिरकत करते हुए ओजस योग मंदिर के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। 21 जून योग दिवस को योग करते हुए इस दिन को शांति और स्वास्थ्य दिवस के रूप मे मनाया गया। शिविर में रामू, डॉ. अजय गुप्ता, रघुवीर वाधवा, मनोज भैया, विजय, अरुण, आनंद, राजेश, संजय भैया ( अविष्कार), अशोक भैया , ब्रजमोहन, कमल अग्रवाल, अनिता, रेणु, रेखा, सविता, संजय (पथिक) की विशेष उपस्थिति रही। मानव कल्याण के इस आयोजन में योग साधकों, योग शिक्षकों की विशेष रूप से सहभागिता रही। प्रातः 7 से 9 बजे तक अनवरत चले इस शिविर में लायंस क्लब व चैतन्य नगर योग समिति प्रमुख मनोज अग्रवाल और विजय अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।
बेटी ने राजधानी में तो पिता ने रायगढ़ में सिखाया योग
आम जनमानस को योग सिखाने की धुन में रमे इस परिवार की बानगी देखते ही बनती है। दो दशकों के लिए योग सेवा हेतु समर्पित संजय अग्रवाल व उनकी बेटी ने सैकड़ों योग साधक तैयार किए। योग हेतु उनका पावन संकल्प समाज में व्याप्त असाध्य रोगों को दूर करने में मददगार साबित हो रहा है। योग दिवस पर पिता संजय अग्रवाल ने चैतन्य नगर वासियों को योग सिखाया तो बेटी श्रेया ने राजधानी में अग्रोहधाम में योग प्रशिक्षण दिया। योग मंदिर से जुड़े प्रशिक्षकों ने 7 जगहों में योग प्रशिक्षण दिया। योग के क्षेत्र में स्तुत्य योगदान हेतु संजय अग्रवाल के परिवार का योगदान अविस्मरणीय और सराहनीय है।
संजय अग्रवाल हुए सम्मानित
लायंस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, चैतन्य कॉलोनी समिति अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने संजय अग्रवाल को योग गुरु की उपाधि देकर शाल व श्रीफल से सम्मानित किया। पिछले एक दशक से संजय अग्रवाल कॉलोनी वासियों को लगातार योग के लिए प्रेरित किया। इसके लिए वे लगातार कॉलोनी मे निवासरत सभी परिवार से संपर्क कर योग के लिए अनुरोध करते रहे। उनकी सकारात्मक प्रेरणा की वजह से चैतन्य नगर कॉलोनी वासी योग के लिए प्रेरित हुए इसके लिए वे उनके आभारी रहेंगे।