Home रायगढ़ न्यूज यदुवंशी मनाएंगे रेजांगला शौर्य दिवस, शहादत को करेंगे नमन

यदुवंशी मनाएंगे रेजांगला शौर्य दिवस, शहादत को करेंगे नमन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ तथा प्रदेश के सभी यदुवंशी संगठनों के द्वारा सभी जिलों में रेजांगला शौर्य दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में रायगढ़ में गांधी प्रतिमा के पास शाम 5 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।

           18 नवम्बर 1962 के भारत चीन युद्ध में  120 हिंदुस्तानी जवानों ने चीन के 3000 सैनिकों को खदेड़ते हुए हराकर रेजांगला पोस्ट पर भारत का झंडा लहरा दिया था। इस युद्ध में हमारे जो 114 जवान शहीद हुए, उनको श्रद्धांजलि देने हेतु 18 नवंबर को रेजांगला शौर्य दिवस मनाते हुए वर्षों पुरानी मांग अहीर रेजीमेंट के गठन हेतु भारत सरकार से मांग की जाती है।

                         अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एसडी यादव, महामंत्री शिव कुमार यादव, महामंत्री अशोक यादव पार्षद, शाखा यादव सचिव, संतोष कुमार यादव जिला अध्यक्ष, योगेन्द्र यादव , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष यादव, प्रदेश सचिव गणेश यादव, बीपी गोपाल, जातिराम यादव, दिनेश यादव, गोपाल यादव, विकास ठेठवार, आलेख यादव, संजय यादव, जयकिशन यादव, संजय राय, रामेश्वर यादव, ऐडवोकेट विजय यादव, अधिवक्ता मातादीन यादव, शिवा यादव, लालचंद्र यादव, पंचराम यादव, सागर यादव, वीर सिंह यादव, दिनेश राय, गोरखनाथ यादव, दीपक यादव, नागेश यादव, ब्रजेश यादव, उमा शशि यादव, रेखा यादव, जोगेंदर यादव, आभा यादव, हीरालाल यादव, श्रीमति विभा राय समेत यदुवंशियों ने सभी वर्ग से श्रद्धांजलि सभा में सपरिवार भाग लेने की विनम्र अपील की है।

You may also like