Home रायगढ़ न्यूज धमतरी की उपासना भास्कर ने शिव स्तुति पर किया मनमोहन कथक नृत्य

धमतरी की उपासना भास्कर ने शिव स्तुति पर किया मनमोहन कथक नृत्य

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। धमतरी की उपासना भास्कर ने शिव स्तुति पर आधारित मनमोहक कथक नृत्य पेश किया। उपासना ने महज 9 वर्ष की उम्र में ही गुरु मनुराज से कथक की बारीकियों को सीख लिया था।

उपासना का कथक नृत्य मुख्यतः राधा और कृष्ण के प्रणय पर आधारित है। उपासना ने देश के विभिन्न प्रतिष्ठित कला मंचों पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्हें नाट्य नर्तक, नृत्यानुभूति सहित अनेक सम्मान से नवाजा जा चुका है।

You may also like