Home रायगढ़ न्यूज ओपी जिंदल विद्यालय में यादगार रहा विश्व पर्यावरण दिवस

ओपी जिंदल विद्यालय में यादगार रहा विश्व पर्यावरण दिवस

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है । हर वर्ष एक दिन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता और कार्यवाही को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित किया जाता है। इस वर्ष का थीम है “हमारी भूमि, हमारा भविष्य” के तहत “भूमि पुनर्स्थापना, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने पर केंद्रित है।”

          कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वाले अपने उद्बोधन से की हुई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है। मानव और पर्यावरण एक दूसरे से संबंधित तथा एक दूसरे पर निर्भर होते हैं। उन्होंने वचन लिया कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाकर पानी, ऊर्जा, बचाकर और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करके पर्यावरण को बचाने में मदद करेंगे।

               विज्ञान शिक्षक ने अपनी उद्बोधन में बताया कि भारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण काफी तेजी से फैल रहा है। इस वजह से हमारी प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है। प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर विद्यालय में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।

           कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन तथा कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस प्रकार पर्यावरण दिवस मनाकर प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया।

You may also like