रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध गवर्नमेंट कॉलेज चपले में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत (ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान) विषय पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश तिवारी के मार्गदर्शन तथा नोडल अधिकारी जीएस राठिया की अध्यक्षता में साथ ही कॉलेज के जनजाति समाज कार्यक्रम कार्यशाला के संयोजक छाया सिदार एवं संगीता सिदार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कस्तूरी राठिया रहीं। मुख्य वक्ता भरत साहू (जीएसटी इंस्पेक्टर) थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती, भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती के छायाचित्र के समक्ष माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात राज्य गीत का सामूहिक रूप से गायन किया गया।
मुख्य वक्ता भरत साहू ने जनजाति समाज के लोगों की विशेषताओं एवं जनजाति समाज की संस्कृति से परिचित कराया, साथ ही जनजाति नायकों की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात जीएस राठिया ने बताया कि जनजाति समाज के लोग जल, जंगल और जमीन से जुड़े हुए सादगी पसंद लोग होते हैं जिसकी परंपराएं और संस्कृति अत्यंत समृद्ध होती है। एमएल पटेल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
कार्यक्रम में डॉक्टर प्राची थवाईत, सफेद मेहर, आशीष बरगाह, राजेश कुमार लहरे, टेकराम प्रधान, प्रमिला कंवर, सुब्रत मंडल, जयश्री माझी, जगदीश पटेल, भानु प्रभा खलखो, रानी वैष्णव, सुनीता संजय की गरिमामय उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।