18

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गत दिवस समर्पण कुंज कार्यालय में महिला समन्वय रायगढ़ विभाग द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति से जुड़े त्योहारों एवं उनके महत्व पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट डॉक्टर शारदा घोगरे की रही, जो किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की मनोविज्ञान विषय की विभाग अध्यक्ष और एनसीसी ऑफिसर हैं। मुख्य अतिथि द्वारा महिला शिक्षा एवं समाज में महिला की भूमिका पर उद्बोधन रखा गया। होली मिलन के इस कार्यक्रम में अनेक समाज की समाज प्रमुख मातृ शक्तियों भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महिला समन्वय की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सफल बनाया।

