रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। दिव्य शक्ति रायगढ़ द्वारा जिला जेल के महिला वार्ड में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन कराया गया। इसमें प्रशिक्षक के रूप में अनु चौधरी एवं रश्मिता चूली उपस्थित रहीं, जिन्होंने रोज़मर्रा में कर सकने वाले सरल विधि से योग करना सिखाते हुए योग के फ़ायदे भी बताए, और मेडिटेशन के द्वारा मन को शांत रखना सिखाया।
योगा प्राचीन काल से चली आ रही एक ऐसी साधना है जिससे हम अपने बीमारियों और मन पर नियंत्रण पा सकते हैं। योग दिवस यानी 19 जून को कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 21 जून को समापन कार्यक्रम में सहायक जेल अधीक्षक एसपी कुर्रे, महिला जेल प्रभारी श्रीमती लखेश्वरी रेहाना ख़ान, महिला प्रहरी अंजू जोशी, पुष्पा टंडन एवं हेमलता यादव उपस्थित रहे।
वहीं, दिव्य शक्ति संस्था की ओर से अध्यक्ष कविता बेरीवाल, राधा अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, रितिका बेरीवाल एवं रेनू अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल हुईं।