Home रायगढ़ न्यूज एक पेड़ मां के नाम स्व सहायता समूह की महिलाओं ने लगाए पौधे

एक पेड़ मां के नाम स्व सहायता समूह की महिलाओं ने लगाए पौधे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

0 आशीर्वादपुरम एसएलआरएम सेंटर परिसर में हुआ कार्यक्रम



रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरुवार को आशीर्वादपुरम कॉलोनी स्थित एसएलआरएम सेंटर परिसर में शहर की स्व सहायता समूह की महिलाएं, सेंटर सुपरवाइजर एवं स्वच्छता दीदियों द्वारा पौधे लगाए गए। इस दौरान निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी महिलाओं से पेड़ों की सुरक्षा बच्चों की तरह करने का आग्रह किया।

               कार्यक्रम में कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सबसे पहले अभियान के बारे में सभी महिलाओं को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहुत ज्यादा गर्मी, मौसम तेजी से बदलाव सिर्फ पेड़ नहीं होने कारण हो रहा है, इसलिए हमें पेड़ तो लगाने हैं और इसकी देखभाल भी बड़े होने तक करना होगा, तभी सभी पौधे सुरक्षित रहेगा हमारा अभियान सफल होगा। इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओं से पौधों की देखभाल करने, समय पर पानी देने और हरा भरा रखने का आग्रह किया।

                     निगम कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया ने सभी महिलाओं को फलदार पौधे लगाने के लिए भी निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने की बात कही। पौधरोपण कार्यक्रम में निगम एनयूएलएम के अधिकारी, कर्मचारी, मां शेरावाली स्व सहायता समूह से श्रीमती पूनम गिरी, श्रीमती जयमती भगत,श्रीमती पूनम सोनवानी, मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह से श्रीमती कस्तूरी मेहर, श्रीमती नेहा पटेल, श्रीमती पूनम सोनवानी, श्रीमती दुलारी सिंह, श्रीमती कविता झा, श्रीमती रानी झा, श्रीमती सविता राऊत एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर एवं महिलाएं उपस्थित थे।

You may also like