Home रायगढ़ न्यूज कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने बांटे शर्बत

कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने बांटे शर्बत

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नवतपा की भीषण गर्मी में सेवा परमो धर्मः को हृदय से स्वीकार कर महिला मंडल श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज की महिला वर्ग ने बीते 31 मई को एक दिवसीय निःशुल्क शरबत एवं जल वितरण सेवा कार्य पोस्ट आफिस के पास किया.

             इस सेवा कार्य का आरंभ डॉ. ऊर्जिता बेन, दिव्यांग पटेल के शुभ हस्तों से संपन्न हुआ. सुबह 10 बजे अतिथि विशेष डॉ. ऊर्जिता पटेल ने दीप प्रज्वलन कर शरबत एवं ठंडा पानी पाउच वितरण सेवा का आरंभ किया. यह सेवा कार्य सुबह से अनवरत दोपहर 1 बजे तक चलता रहा जिसमें 800 ग्लास शरबत एवं 250 ठंडे पानी पाउच का वितरण किया गया, साथ थी सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया.

             नवतपा की प्रचंड गर्मी में सैकड़ो राहगीरों एवं पथिकों के कंठ तृप्त हुए. इस सेवा से समाज की बहनों में आत्मसंतुष्टि की भावना जागृत हुई. आगे आने वाले समय में भी सेवा कार्य के लिए सभी प्रतिबद्ध हुए.

You may also like