Home रायगढ़ न्यूज जैन संघटना की महिलाओं ने नौनिहालों को दी सौगात

जैन संघटना की महिलाओं ने नौनिहालों को दी सौगात

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जैन संघटना की महिला इकाई मानव सेवा व जीवसेवा के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी अपना योगदान कर रही हैं। इसी कड़ी में महिलाएं ग्राम कोतरा के मिडिल स्कूल पहुँची। स्कूल परिवार ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

                      जैन संघटना की महिलाओं ने स्कूली बच्चों से मिलकर उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित किया। साथ ही कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी बच्चों को दो-दो कॉपी, पेन, बिस्किट व फल आदि उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना की ओर से श्रीमती श्वेता शाह, वर्षा मेहता, आरती जैन, भारती मेहता, खुश्बू सेठिया, भावना सेठिया, जयंती सेठिया और विजय सेठिया उपस्थित रही। इन्होंने स्कूल के प्राचार्य एवं पूरे स्कूल स्टाफ की सहयोग हेतु सराहना की तथा बच्चों के बीच हुये अनुभव को बेहद आत्म-सन्तोषकारक बतलाया।

You may also like