रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मवेशियों को चराने के लिए जंगल की तरफ निकली महिला को जरा भी इल्म नहीं था कि आसमान से मौत बनकर गिरी गाज से उसकी जिंदगी छीन जाएगी। कापू थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली ऐसी ही घटना में विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दो बकरी भी चल बसी।
प्राकृतिक आपदा का यह मामला धर्मजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर के कंड्रजा का है। बताया जाता है कि गांव की महिला फूलवती पति रामप्रसाद कंड्रजा के किनारे जंगल में बकरी चराने गई थी। इस बीच मौसम के तेवर बदलते ही आसमान में बूंदाबादी के साथ गर्जना होने लगी। ऐसे में फूलवती बरसाती पानी से बचाव की कवायद कर ही रही थी कि वहां गाज गिर गई।
फिर क्या, आसमानी आफत की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसी महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दो बकरियों की भी जान चली गई। बारिश थमने पर जब कुछ ग्रामीणों ने महिला और बकरियों को मृत पड़े देखा तो उन्होंने इसकी सूचना सरपंच पति विजय राठिया को दी। वहीं, घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी तो इसकी जानकारी कापू थाने दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इसके बाद महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजते हुए वर्दीधारी मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटे हैं।