35
विधायक ने 3 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास
नंदेली/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने ग्राम पंचायत नावापारा के ग्राम नावापारा एवं जुनवानी में लगभग 3 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इनमें दोनों गांव के लिए सामुदायिक भवन निर्माण, दोनों गांव के लिए शेड निर्माण, चबूतरा निर्माण, पानी टंकी निर्माण, पुलिया निर्माण, दोनों गांव में कुल 3000 मीटर सीसी रोड़ निर्माण जैसे अनेकों विकास कार्य शामिल हैं। उक्त सभी नवनिर्मित निर्माण कार्यों को विधायक उमेश पटेल ने 12 दिसंबर को जनहित को समर्पित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक उमेश पटेल के साथ जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।