Home रायगढ़ न्यूज भाजपा की संयुक्त बैठक और सदस्यता अभियान कार्यशाला में मुख्य अतिथि बने विलिस

भाजपा की संयुक्त बैठक और सदस्यता अभियान कार्यशाला में मुख्य अतिथि बने विलिस

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपनी टीम के साथ पूर्वांचल क्षेत्र में कमल खिलाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले युवा भाजपा नेता विलिस गुप्ता इन दिनों संगठन को और मजबूत बनाने पूरी ऊर्जा झोंक चुके हैं। यही वजह है कि खरसिया और रायगढ़ क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक का मूलमंत्र भी फूंका।

             छत्तीसगढ़ कोलता समाज के प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) के साथ जिला भाजपा के मंत्री की जवाबदारी सम्हाल रहे विलिस गुप्ता बीते दिवस खरसिया विधानसभा के सूपा और रायगढ़ पश्चिम मण्डल की संयुक्त बैठक तथा सदस्यता अभियान कार्यशाला में ग्राम कुसमरा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

                     इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता महेश साहू, कमल गर्ग, जयप्रकाश पटेल, सनत नायक, मण्डल अध्यक्ष द्वय लोचन पटेल, वीरेंद्र पटेल, विद्यानंद प्रधान, डोल नारायण गुप्ता, जगन्नाथ प्रधान, अतुल शर्मा, दिनेश उरांव, परदेशी मिरी, गजेंद्र यादव, प्रदीप पटेल, रजत गुप्ता और अन्य लोग।उपस्थित रहे।

You may also like