Home राजनीतिक मध्यम वर्ग के आवासहीनों के लिए क्यों कदम नहीं उठा रहे आवास मंत्री : शाखा यादव

मध्यम वर्ग के आवासहीनों के लिए क्यों कदम नहीं उठा रहे आवास मंत्री : शाखा यादव

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने प्रदेश सरकार की हाउसिंग बोर्ड योजना को लेकर मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अर्बन क्षेत्र में निर्माण किए जाने वाले आवासों पर ध्यान न दिए जाने को लेकर आवास मंत्री से सवाल करते हुए पूछा है कि भाजपा को सत्ता सम्हालते 2 वर्ष पूर्ण होने का है। सरकार का माध्यम वर्ग के प्रति उदासीन रवैया है क्योंकि सरकार छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्ग के लिए सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की योजनाओं से घर उपलब्ध कराती हैं.
        छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड विभिन्न आय वर्ग के लिए घर बनाती है, जैसे ‘कुशाभाऊ ठाकरे आवास योजना’ जो मध्यम आय वर्ग के लिए है. ऐसी ही योजना के तहत रायगढ़ में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने मुर्गी फार्म के पास कलेक्टोरेट के पीछे एवं किसान राइस मिल का चयन ऐसे मध्यम वर्ग के लोगों को आवास उपलब्ध करने के लिए योजना बनाई गई थी, पर किसान राइस मिल में ऑक्सीजन का टेंडर निकल दिया गया। मुर्गी फार्म के पास की योजना भी खटाई में डाल दी गई।

                 शाखा यादव ने कहा कि हमारे शहर में बढ़ते कालोनियों के प्रचलन के चलते और कॉलोनाइजर लोगों को लाभ पहुंचाने के मकसद से ही ये मध्यम वर्गीय लोगों के आवास बनाने के कार्यक्रम को आवास मंत्री ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं। चूंकि, हाउसिंग बोर्ड का कार्य सभी वर्गों के लिए आवास उपलब्ध कराना है, इसलिए प्रथम दृष्टया इस एजेंसी से ऑक्सीजोन बनाने का कार्य करवाया जाना समझ से परे है।
शाखा यादव ने कहा कि मंत्रीजी सुशासन की बात करते हैं, लेकिन बीते 2 वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने हाउसिंग बोर्ड द्वारा मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए आवास नहीं बनवाए। ऐसे में शहर वासियों की मांग को देखते हुए तत्काल मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन यापन के लिए शहरी क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड द्वारा सुलभ घरों का बनाया जाना आवश्यक होगा।

You may also like