Home रायगढ़ न्यूज गुरु बिन ज्ञान कहां से होई…..

गुरु बिन ज्ञान कहां से होई…..

by SUNIL NAMDEO

संबलपुरी हाईस्कूल में यादगार रहा गुरु पूर्णिमा पर्व

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला मुख्यालय से लगे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुरी में सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े ही सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया।

                    कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां शारदे की चि‌त्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर वंदना की गई। तत्पश्चात प्रथम गुरु कहे जाने वाले महर्षि वेदव्यास को नमन करते हुए कक्षा बारहवीं के छात्र विवेक गुप्ता, छात्रा कु. रेशमी निषाद, शिवकुमारी राठिया, कु. सुनीता चौहान 11वीं, कु. तपस्विनी नंदे 10वीं और कक्षा 9वीं के छात्र अनुराग गुप्ता ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए भविष्य में अपने लक्ष्य हासिल करने की बात कही। छात्र-छात्राओं ने व्यास पूर्णिमा पर सुमधुर कविता पाठ भी किया।

                 संस्था के प्रभारी प्राचार्य त्रिलोचन प्रसाद चौधरी, व्याख्याता तरूण कुमार राठौर, सुधीर कुमार ठेठवार, श्रीमती संगीता राठौर, अर्चना लकड़ा, सुचिता भगत, मीनाक्षी देवांगन, नजमा बानो, अंजली देहरी, सुश्री असीमा तिर्की, ऊष्मा पटैल ने गुरु पूर्णिमा पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में शिक्षकवृंद ने गुरु-शिष्य परम्परा के निर्वहन को रोचक और प्रेरक प्रसंग के जरिए समझाकर अनुशासन और शिक्षकों से मिली सीख को व्यवहारिकता में लाने से ही गुरु पूर्णिमा मनाने की सही सार्थकता है, यह संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों को छात्रों ने स्वनिर्मित गुलदस्ता भेंट कर उनका सादगीपूर्ण सम्मान किया। मंच संचालन शाला नायक लोकेश राठिया ने किया।

मिली साइकिल की सौगात
कार्यक्रम के बाद सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा नवमीं के नवप्रवेशी छात्राओं को सरपंच श्रीमती सहोद्रा निराकार राठिया ने चाबी सौंपते हुए और कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने विद्यालय व गांव का नाम रोशन करें। वहीं नई साइकिल पाकर छात्राओं ने हर्षित होकर कहा कि घर से स्कूल की राह अब आसान हो गई।

You may also like