Home विविध रायगढ़: कोतरा रोड के गजाननपुरम के इस फ्लोर का क्या है राज?

रायगढ़: कोतरा रोड के गजाननपुरम के इस फ्लोर का क्या है राज?

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के कोतरा रोड बायपास के गजाननपुरम की बिल्डिंग में बीते दिन हुए अफेयर के मामले में सनसनीखेज खुलासा अब होता जा रहा है। रायगढ़ में उद्योग चलाने वाले शिक्षा के मंदिर के कर्ता–धर्ता उद्योगपति का दूसरे घर की महिला के साथ दिनदहाड़े यहां इस फ्लोर में रंगरलियां मनाने की भनक जैसे ही महिला के परिवार के लोगों को मिली तो किस्सा इनको रंगे हाथ पकड़ने तक जा पहुंचा।

          गजाननपुरम के फ्लोर में हुए पूरे कांड में जब इस उद्योगपति और दूसरे पक्ष क्रशर के मालिक की पत्नी को जब पकड़ा गया, उसके बाद इस उद्योगपति ने खुद को बचाने वहां से भागने की भी कोशिश की, लेकिन महिला के घर वालों ने इस उद्योगपति को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामला अफेयर से ज्यादा अवैध जिस्मानी संबंध का होना बताया जा रहा है।

        शहर में इस मामले को लेकर जमकर चर्चा हर कोई कर रहा है। इस उद्योगपति की हुई धुनाई के बाद मामले को दबाने और सुलह करवाने के साथ सभी को मैनेज करने की भी पूरी कोशिश की जा रही है। यहां बताना जायज होगा कि इस उद्योगपति के इस कांड में शामिल होने की बात सामने आने के बाद सभी अचंभित हैं।

        खैर, जो भी हो इस हाईप्रोफाइल मामले ने सभ्य समाज की आड़ में चल रहे पैसे वालों के जिस्मानी खेल को तार–तार करना शुरू कर दिया है। ऐसे मामले श्रवण (सुनने) में आना समाज के अंदरखाने में जारी ऐसे घिनौने अवैध खेल का यह द्याेतक है।

You may also like