Home राजनीतिक ओपी पहुंचे वार्ड नंबर 11, कुशलक्षेम पूछकर जीता लोगों का दिल

ओपी पहुंचे वार्ड नंबर 11, कुशलक्षेम पूछकर जीता लोगों का दिल

by SUNIL NAMDEO

वित्तमंत्री ने पुरानी बस्ती के विकास के लिए 22.50 लाख की दी हरी झंडी

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की पुरानी बस्ती के वार्ड क्रमांक 11 में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का औचक दौरा हुआ। बिना किसी चुनाव प्रचार के आज तक कोई भी बड़ा नेता नहीं पहुंचे। जबकि, आने वाले 3 साल तक कोई चुनाव नहीं है। इसके बावजूद विधायक ओपी चौधरी और महापौर जीवर्धन चौहान ने आज सुबह 8:30 बजे वार्ड क्रमांक 11 में जाकर लोगों का कुशलक्षेम पूछा।
         पुरानी बस्ती के पूर्व पार्षद सुनील थवाईत ने कहा कि हमारी बस्ती के लोग बहुत ही ज्यादा खुशनसीब है कि वित्त मंत्री ने अपने कीमती समय निकालकर पूरे 2 घंटे तक सबसे मेल मुलाक़ात की। जितने भी पुराने कार्यकर्त्ता हैं, उनके घर जाकर मुलाकात की। चांदनी चौक के केशरवानी होटल में नाश्ता किया। इस दौरान वहां बच्चों को उनके पढ़ाई के बाद उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित भी किया। यही नहीं, उन्होंने पुरानी बस्ती के विकास लिए साढ़े 22 लाख की राशि हरी झंडी दी।

                       सुनील थवाईत ने ओपी चौधरी को साधुवाद देते हुए यह उम्मीद भी जताई कि भविष्य में भी विधायक इसी तरह जनहित के लिए पुरानी बस्ती का ख्याल रखते हुए एक बेहतर जनप्रतिनिधि होने की मिसाल कायम करेंगे।

You may also like