Home रायगढ़ न्यूज भटक रही मनोरोगी को इलाज के लिए मिली विधिक सहायता

भटक रही मनोरोगी को इलाज के लिए मिली विधिक सहायता

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कुड़ेकेला/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जितेन्द्र कुमार जैन जिला न्यायधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अभिषेक शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्रीमती अंकिता मुदलियार  के नेतृत्व में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए विधिक सहायता प्रदान की गई ताकि वह मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।

                     घरघोड़ा बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा तथा महिला आरक्षक श्रीमती सीमा लकड़ा थाना तमनार पीएलवी सुनील कुमार चौहान, थाना तमनार के द्वारा ग्राम बरकसपाली वार्ड क्रमांक 4 से थाना में उसका प्रकरण दर्ज कर उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के द्वारा नालसा के स्कीम में अंतर्गत मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के विधिक सहायता पीएलवी सुनील कुमार चौहान, अंजू बंजारे के माध्यम से सहयोग प्रदान किया गया।

                      बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा से सेंदरी बिलासपुर रिफर के लिए लेटर जारी किया गया। मानसिक रोगी घरघोडा ब्लॉक में भटक रही थी। इसकी सूचना अतिरिक्त न्यायालय के मजिस्ट्रेट को लगी तो उन्होंने थाना से समन्वय स्थापित कर उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। एसडीएम ने भी सहयोग प्रदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ ने 108 वाहन की सुविधा प्रदान की।

                सुनील कुमार चौहान ने तमनार के थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर से बात कर महिला आरक्षक श्रीमति सीमा लकड़ा को मानसिक रोगी को साथ लेकर चलने में सहयोग मांगा।

You may also like