रायगढ़ (सृजन न्यूज)। स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत मंगलवार की शाम गणेश तालाब में दीप दान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान तालाब परिसर में उपस्थित मतदाताओं ने पूरे परिसर को दीप जलाकर रौशन किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पैदल चलकर कलेक्टर श्री गोयल, जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने तालाब परिसर का एक चक्कर लगाया और वहां उपस्थित सभी लोगों से 7 मई को मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में परिसर में उपस्थित सभी जनों को निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने मतदान जरूर करने संबंधित शपथ दिलाई। पानी ने तैरते प्लाईवुड में स्वीप का मोनो और बाए हाथ की उंगली पर मतदान के प्रतीक को दिए से सजाया गया था। यह पानी में अपनी सुनहरी रौशनी बिखेर रही थी। तालाब के चारो ओर दिए जलाए गए थे। एक साथ पूरे परिसर में दिए की रोशनी जगमगा रही थी। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री यादव ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हमेशा रहता है, लेकिन किन्हीं कारणों और परिस्थितियों से कुछ लोग मतदान नहीं कर पाते हैं। स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों में जाकर अपना बहुमूल्य मतदान करने की अपील की जा रही है। इस दौरान उन्होंने पीने की पानी, धूप से बचने छाया, ओआरएस, मेडिकल किट सहित मतदान दल एवं मतदाताओं को गर्मी से बचाने हर संभव प्रयास मतदान केंद्रों में करने की बात कही।
कार्यक्रम में उपायुक्त सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता सूरज देवांगन, जिला मास्टर ट्रेनर विकास रंजन सिन्हा, रोटरी क्लब के मनोज श्रीवास्तव, शहर के सामाजिक संगठन की महिला पदाधिकारी एवं सदस्य, लेखापाल अजय वर्मा सहित निगम के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं तालाब में प्रति दिवस टहलने और वॉक करने वाले लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।