Home छत्तीसगढ़ एनएसएस कैम्प में स्वयं सेवकों ने सीखा जिंदगी का असल फलसफा

एनएसएस कैम्प में स्वयं सेवकों ने सीखा जिंदगी का असल फलसफा

by SUNIL NAMDEO

कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध स्वामी आत्मानंद स्कूल सारंगढ़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर राष्ट्रीय सेवा योजना इ‌काई द्वारा ग्राम अण्डोला के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 7 दिवसीय विशेष शिविर गत 6 दिसंबर से आयोजित हुआ। को 12 दिसंबर को समापन समारोह में ग्राम पंचायत अण्डोला की सरपंच श्रीमती संतोषी भारती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जगेश्वरी बंजारे, सुदिप्त प्रधान प्राचार्य सेजेस सारंगढ़, प्रेम विद्या सागर, दीक्षित प्रधान पाठक मिडिल स्कूल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

    राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह में सेजेस प्राचार्य ने शिविरार्थियों को ज्ञानवर्धक बातों के अवगत कराया। अतिथियों ने स्वयं सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। विशेषर खरे (कार्यक्रम अधिकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय कोसीर) और राजकुमार जांगड़े की उपस्थिति में सभी शिवरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

You may also like