रायगढ़। जशपुर जिले के एक अधेड़ ग्रामीण को न जाने क्या हुआ कि उसने जहर सेवन कर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के बाजार पारा में रहने वाले रामकुमार यादव पिता मेहत्तर यादव (45 साल) ने विगत 14 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में कितनाशन दवा पी लिया। कुछ देर में जहर का असर होने पर रामकुमार को बदहवास परिजन नजदीकी पत्थलगांव के सिविल हॉस्पिटल लेकर गए तो प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया। फिक्रमंद यादव परिवार अम्बिकापुर भी गए मगर रामकुमार की हालत में सुधार नहीं होने उसे विशेष इलाज के लिए अन्यत्र भेज दिया। ऐसे में रामकुमार को रायगढ़ लाया जा रहा था कि बीच रास्ते में उसकी सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई।
हालांकि, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने प्रारंभिक परीक्षण में ही रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक ने किन कारणों से ऐसा किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।