Home रायगढ़ न्यूज गांव के स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति खूबचंद कर रहें जागरूक

गांव के स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति खूबचंद कर रहें जागरूक

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बिलाईगढ़ क्षेत्रों में स्वच्छता की समस्या को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक कार्यकर्ता खूबचंद ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने विभिन्न ग्रामीण स्कूलों का दौरा कर स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया है।

                अपने अभियान के दौरान खूबचंद बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देकर उन्हें रोजमर्रा की सफाई आदतों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने बच्चों को समझाया कि कैसे नियमित हाथ धोने, साफ-सुथरे कपड़े पहनने और स्वच्छ वातावरण में रहने से बीमारियों से बचा जा सकता है।

                     खूबचंद ने बच्चों को हाथ धोने की सही विधि सिखाई और उन्हें बताया कि भोजन से पहले और शौचालय के उपयोग के बाद हाथ धोना कितना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और स्वच्छता संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अभियान के तहत खूबचंद ने बच्चों के बीच स्वच्छता किट भी, जिसमें डेटॉल साबुन बच्चों ने भी इस पहल का उत्साहपूर्वक समर्थन किया और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का वचन दिया।

        खूबचंद की इस पहल से न केवल बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि उनके परिवार और समुदाय को भी स्वच्छता का महत्व समझने में मदद मिली है। उनके इस प्रयास की ग्रामीण क्षेत्रों में सराहना हो रही है और लोग उनके इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। खूबचंद का यह अभियान एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि छोटे-छोटे कदम उठाकर भी बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। उनकी यह पहल निश्चित ही समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।

You may also like