खरसिया (सृजन न्यूज़)। बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजयादशमी गत 12 अक्टूबर को खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में धूमधाम से मनाया गया। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा गौतम चौक में दशहरा मेले में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुताबिक सर्वप्रथम प्रभु राम-लक्ष्मण और हनुमान की भव्य झांकी निकाली गई। युवा समितियों द्वारा प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात् पूरी सेना के साथ गांव में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कर्मा-नृत्य और मांदर झांझ ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
जब प्रभु रामचन्द्र की सेना गांव भ्रमण कर गौतम चौक पहुंची तो रंगबिरंगी आतिशबाजी की गई। इसके बाद युवा समितियों द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रभु श्रीराम ने अग्नि बाण चलाकर रावण दहन किया। इस दौरान जय-जय श्रीराम के गगनभेदी नारे भी लगाए गए जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया और लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न हर्षोल्लास से मनाया।
रावण दहन के बाद रात्रिकालीन नाटक (महाभारत से नागलोक प्रेमकथा चित्रांगदा अर्जुन उलपी मिलन ग्राम पुसल्दा छाल, रायगढ़) कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी (दशहरा) का पर्व दर्रामुड़ा के गौतम चौक में समस्त युवा समिति और ग्राम वासियों के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जो ऐतिहासिक रहा।