0 कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने की शहर सफाई व्यवस्था की समीक्षा
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गुरुवार को कमिश्नर शसुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शहर के सभी चौपाटी से रात 8 बजे के बाद वाहनों के माध्यम से कचरा उठाने के निर्देश दिए।
शाम 4 बजे से कमिश्नर कक्ष में बैठक शुरू हुई। सबसे पहले जोन वाइज सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर के सभी नुक्कड़ एवं कचरा डंप साइट को पूर्णता खत्म करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने डंप साइड या नुक्कड़ मिलने पर संबंधित सफाई दरोगा पर कार्रवाई होने की बात कही। इसी तरह सफाई व्यवस्था को लेकर झाड़ू, रांपा, बेलचा एवं सफाई संबंधित सामग्री समय पर और पर्याप्त संख्या में देने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के लिपिक एवं स्टोर कीपर को दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग लेने और मिक्स कचरा देने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यही नहीं, उन्होंने शहर के स्टेशन चौक, चक्रधर नगर क्षेत्र, चक्रधर नगर चौक आरओबी, गैलेक्सी माल के सामने, गणेश तालाब, सत्तीगुड़ी चौक आदि स्थान पर लगने वाले चौपाटी में रात 8 बजे वाहन भेज कर वहां से कचरा उठाने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि सफाई व्यवस्था सभी के लिए सर्वोपरि है। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन स्तर से भी इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है, इसलिए जिस भी जोन में गंदगी या नुक्कड़, कचरा डंप साइड होने की बातें सामने आई तो सीधे तौर पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में सभी सफाई दरोगा वहां विभाग प्रभारी स्वास्थ्य एवं वाहन विभाग के लिपिक मिशन प्रेरक आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने गुरुवार को सभी इंजीनियर की भी बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माणाधीन कार्य की समीक्षा की। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी तरह के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने की बात कही। उन्होंने समय पर निर्माण में उपयोग सामग्री की लैब टेस्टिंग कराने और निर्माण के समय साइट विजित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर में चल रहे सभी कार्यों को तय समय पर पूर्ण कराने सभी उप अभियंताओं को निर्देशित किया। इस दौरान सभी इंजीनियर्स को निर्माणधीन कार्यों के समय पर एमबी बनाने,फाइल पुटअप करने के साथ समय पर ठेकेदारों को पेमेंट कराने के निर्देश दिए।