Home रायगढ़ न्यूज अभा कौशल नृत्य महोत्सव में वैष्णवी रहीं प्रथम

अभा कौशल नृत्य महोत्सव में वैष्णवी रहीं प्रथम

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायपुर में कृष्णा एकेडमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कौशल महोत्सव में वैष्णवी बेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़-बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।

                       रायगढ़ घराने के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कला गुरू पं. सुनील वैष्णव से नृत्य कला की शिक्षा प्राप्त कर रहीं कु. वैष्णवी बेहरा ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर न केवल निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की।

                          आपको बता दें कि वैष्णवी राजीव बेहरा और श्रीमती पुष्पलता बेहरा की सुपुत्री हैं और वर्तमान में लोईला स्कूल में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत हैं।

You may also like