Home रायगढ़ न्यूज ट्रक में 16 टन स्क्रैप के साथ यूपी का चालक गिरफ्तार

ट्रक में 16 टन स्क्रैप के साथ यूपी का चालक गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कबाड़ के अवैध गोरखधंधे के खिलाफ पुलिस ने फिर गाज गिराते हुए महत्वपूर्ण सफलता पाई है। घरघोड़ा बाईपास मार्ग में पुलिस ने ट्रक में लोड 16 टन स्क्रैप को जब्त करते हुए उत्तरप्रदेश के आरोपी चालक को भी गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध कबाड़ की कीमत साढ़े 5 लाख रुपए है।

         पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, कबाड़ जैसी गतिविधियों पर मुखबीर लगाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 1 जुलाई की रात थाना प्रभारी अमित तिवारी को मुखबीर से मिली सूचना पर गश्त दौरान थाना घरघोड़ा स्टाफ द्वारा घरघोड़ा बाईपास में ट्रक क्रमांक UP 50- CT-1731 में ट्रक के चालक को अवैध कबाड़ परिवहन करते पकड़ा गया है।

             वाहन चालक चन्द्रशेखर यादव पिता रामपलट यादव उम्र 55 वर्ष निवासी टैनी थाना पवईन जिला आजमगढ (उत्तर प्रदेश) के पास कबाड़ परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं होने से विधिवत कार्यवाही करते हुये घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपित ट्रक चालक चन्द्रशेखर यादव के कब्जे से ट्रक में लोड लोहा, एंगल एवं अन्य लोहा के सामान वजनी करीब 16 टन स्कैप कीमती-₹5,50,000 का मय वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 35(क)(ड) BNSS/ 303(2) BNS के तहत कार्यवाही की गई है।

         कबाड़ के काले कारोबार को नेस्तनाबूद करने की इस अहम कार्यवाही में थाना घरघोड़ा के सहायक उप निरीक्षक रामसजीवन वर्मा, आरक्षक राजेश राठौर, किशोर राठौर और चन्द्रशेखर चंद्राकर प्रमुख रुप से शामिल थे।

You may also like