Home रायगढ़ न्यूज समावेशी शिक्षा अंतर्गत पंचपारा स्कूल की कल्याणी को मिली श्रवण यंत्र की सौगात

समावेशी शिक्षा अंतर्गत पंचपारा स्कूल की कल्याणी को मिली श्रवण यंत्र की सौगात

by SUNIL NAMDEO EDITOR

पुसौर (सृजन न्यूज)। विकासखंड पुसौर अंर्तगत संचालित शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे जो किसी न किसी रूप में दिव्यांग हैं, उनको किसी उपकरण के सहायता की आवश्यकता होती है। ऐसे बच्चों को शिक्षकों द्वारा चिन्हाकंन करने के उपरांत आवश्यकता अनुरूप शासन द्वारा विकास खंड के माध्यम से उपकरण प्रदान किया जाता है जिससे ये बच्चे सामान्य बच्चे की तरह अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सके ।

               विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल एवं विकास खंड स्त्रोत केन्द्र समन्वय शैलेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन और निर्देशन में विकास खंड के बीआरपी श्रीमती शांति ठाकुर ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुये दिव्यांग बच्चों के घर और स्कूल जाकर थेरेपी देते हैं। वहीं, माता-पिता को थेरेपी देने एवं आवश्यक देखभाल करने संबंधी बातों को भी बताते हैं, साथ में शासन स्तर से मिलने वाली आवश्यक उपकरण को जरूरतमंद नौनिहालों तक पहुंचा रही है।

           इसी क्रम में आज शासकीय प्राथमिक शाला पंचपारा में कु. कल्याणी कक्षा तीसरी को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक हेमसागर साव, संकुल शैक्षिक समन्वयक पंचपारा श्रवण कुमार साव की गरिमामय उपस्थिति रही। श्रीमती ठाकुर  के कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव से आज विकास खंड के अनेक दिव्यांग बच्चे लाभान्वित हुए।

               इस प्रकार उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चे की तरह सुनने-देखने के साथ बोल भी सकेंगे। विकास खंड में समावेशी शिक्षा के सफलता हेतु विकास स्त्रोत केन्द्र कार्यालय के सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You may also like