Home रायगढ़ न्यूज बलौदाबाजार कांड के खिलाफ रायगढ़ में युकां ने सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार कांड के खिलाफ रायगढ़ में युकां ने सौंपा ज्ञापन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पिछले दिनों बलौदाबाजार में हुए हिंसा में कुछ लोगों के द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए जमकर तोडफोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर बगैर किसी जांच के एफआईआर दर्ज कर रही है, इसके विरोध में आज युकां के प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय की उपस्थिति में जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जांच उपरांत कार्रवाई करने की मांग की है।

                  युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बलौदाबाजार जिले में हुई उग्र हिंसा की वे कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही इस आंदोलन में युवा कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा शासकीय संपत्तियों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाई गई। इसके बावजूद पुलिस द्वारा युवा कांग्रेसियों पर झूठी रिपोर्ट बनाते हुए एफआईआर कर जबरन आरोप लगाया जा रहा है।

               युवा कांग्रेस नेता आशीष यादव का यह भी कहना है कि सरकार के द्वारा इस मामले में जांच उपरांत सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के द्वारा उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है। आज ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से अखलाक खान, लोकेश देवांगन, शुभम सिंह, प्रभाशंकर साही, अनिरुद्ध गिरी, रोहित साहू, आसिफ खान प्रमुख रूप से उपस्थित थे

You may also like