Home रायगढ़ न्यूज गांव की गली से लेकर शहर के चौक-चौराहे तक यादगार रहा उमेश पटेल का जन्मदिन

गांव की गली से लेकर शहर के चौक-चौराहे तक यादगार रहा उमेश पटेल का जन्मदिन

by SUNIL NAMDEO

खरसिया (सृजन न्यूज़)।  छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया विधानसभा के दिलों की धड़कन विधायक उमेश पटेल का जन्मदिन गत 26 नवंबर को पूरे क्षेत्र में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। समर्थकों ने इस विशेष दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और खरसिया शहर को शानदार अंदाज में सजाया गया। गांव की गली से लेकर शहर के चौक-चौराहों पर फ्लेक्स, बैनर और रंग-बिरंगे फूलों से माहौल पूरी तरह से उत्सवमय बन गया। हर तरफ खुशी का माहौल था, जहां लोग उमेश पटेल की लंबी उम्र और सफलता की कामना करते हुए प्रार्थनाएं करते नजर आए। इस खास दिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उमेश पटेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जनता के साथ इस जश्न को साझा करते हुए उनके प्रति आभार और स्नेह भी व्यक्त किया।

समाजसेवा से हुई जन्मदिन की शुरुआत
उमेश पटेल के जन्मोत्सव पर उनके समर्थकों ने इस विशेष दिन की शुरुआत समाजसेवा से की। मंगलवार सुबह खरसिया के शासकीय अस्पताल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित कर अपने नेता के लिए उनसे आशीर्वाद लिया। इस पहल के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि जन्मदिन केवल निजी खुशी का दिन नहीं, बल्कि समाज सेवा और दूसरों की मदद का भी दिन होना चाहिए।

मदनपुर में उमड़ा जनसैलाब
उमेश पटेल के जन्मदिन पर मदनपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो क्षेत्रवासियों के लिए यादगार बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वान्ह  11 बजे मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में हुई, जहां विधायक उमेश पटेल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और युवा कांग्रेस टीम के साथ मिलकर केक काटा। इस अवसर पर सैकड़ों समर्थकों ने उमेश पटेल को फूल, माला और गुलदस्ते भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था, और हर कोई विधायक के साथ इस खास दिन को साझा करने के लिए मौजूद था। कार्यक्रम में आए हुए लोग सोशल मीडिया पर अपने जश्न के पल भी साझा कर रहे थे, जिससे इस कार्यक्रम का असर पूरे क्षेत्र में महसूस हो रहा था। कार्यक्रम के दौरान खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर और सक्ती जैसे दूरदराज के क्षेत्रों से आए समर्थकों ने भी इस खुशी में हिस्सा लेते हुए उमेश पटेल को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया।

उत्सव में भावनाओं का संगम
दोपहर के समय उमेश पटेल का काफिला शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक पहुंचा, जहां उनके चाहने वाले पटाखे और फूल मालाओं के साथ उनका इंतजार कर रहे थे। मुन्ना चाय वाले चाय के कप थामे हुए थे, जो विधायक के आगमन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उमेश पटेल पहुंचे आतिशबाजी और फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सर्वप्रथम विधायक ने श्रद्धा भाव से अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा पर माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक बुजुर्ग मां ने उमेश पटेल को गले लगाकर आशीर्वाद दिया और विधायक ने भी उन्हें बेटे की तरह सम्मान दिया जो इस पल को और भी भावुक बना गया। कार्यक्रम में विधायक के नाम के अक्षरों से सजे ढेर सारे केक रखे गए, जो उनके प्रति लोगों के प्रेम और उत्साह का प्रतीक थे। विधायक ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया, जिससे बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। यह दृश्य समारोह में आनंद और उल्लास का संचार कर रहा था।

भंडारे में लोगों के साथ उमेश ने लिया भोजन का आनंद
इस अवसर पर खरसिया कांग्रेस परिवार और नगर सरकार के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा और समस्त पार्षदगणों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों समर्थकों ने मूंग, भात, कढ़ी, पचमेली सब्जी और भजिया का प्रसाद ग्रहण किया। विधायक उमेश पटेल ने भी अपने समर्थकों के साथ भोजन करते हुए सभी से आग्रह किया कि वे प्रसाद लेकर जाएं। समर्थकों के साथ वृद्धजन भी उमेश पटेल के साथ सेल्फी लेते हुए भोजन ग्रहण कर रहे थे। यह पल उमेश पटेल तथा उनके समर्थकों के लिए बेहद भावनात्मक और यादगार बन गया।

खरसिया के गंज चौक पर ऐतिहासिक उत्सव
कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, प्रिंस सलूजा, राम शर्मा, अंकित अग्रवाल, बृजेश राठौर, विनय शर्मा तथा रजत शर्मा की टीम ने खरसिया शहर के गंज चौक और गुरुद्वारा के पास उमेश पटेल के जन्मदिन को बड़े धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी की थी। पूरे इलाके को तिरंगा गुब्बारों, बधाई संदेश से लदे बैनरों और पोस्टरों से सजाया गया, जिससे हर गली-मोहल्ला एक उत्सव के रंग में रंग गया। इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई अपने प्रिय नेता का स्वागत करने के लिए उत्साहित था। जन्मदिन की खुशी में खरसिया की गलियों में रंग-बिरंगे गुब्बारों की छांव में बधाई संदेशों से सजे पोस्टरों ने हर कोने को जीवंत बना दिया। जैसे ही उमेश पटेल का आगमन हुआ, उनका स्वागत करने के लिए जोरदार आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों की गूंज से माहौल रोमांचित हो उठा। शर्मा परिवार की महिलाओं ने उमेश पटेल को तिलक करके उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी। उमेश पटेल ने केक काटकर अपने समर्थकों के साथ यह खुशी साझा करते हुए सभी का दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई, जहाँ सभी ने मिलकर अपने नेता के साथ इस ऐतिहासिक पल को खुशी और उत्साह के साथ मनाया।

चपले और किरोड़ीमल नगर में जन्मदिन की धूम
किरोड़ीमल नगर के समर्थकों ने विधायक उमेश पटेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उमेश पटेल ने वहां नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों से केक कटवाया और सभी को केक खिलाकर खुशी साझा की। बर्थडे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माता-बहनों सहित अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने उमेश पटेल को बारी-बारी से जन्मदिन की बधाई दी। इस खुशी के मौके पर उपस्थित सभी ने उमेश पटेल के साथ यादगार पल बिताने के लिए फोटो खिंचवाए, जो इस दिन को और भी खास बना गए। वहीं खरसिया-बायंग चौक, चपले में भी क्षेत्रिय कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने उमेश पटेल की कार रोककर उनके जन्मदिन का केक और गुलदस्ता भेंट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी।

उमेश ने दिव्यांग बच्चों के साथ बांटी खुशियां
विधायक उमेश पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवा का एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने रायगढ़ स्थित उम्मीद विद्यालय के सैकड़ों दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर इसे खास बनाया। यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस नेता आकाश मिश्रा, राकेश पाण्डेय और आशीष जायसवाल की अगुवाई में आयोजित किया गया था। इस मौके पर उमेश पटेल ने बच्चों के साथ केक काटा। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गयी थी। उमेश पटेल को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान की झलक ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद उमेश पटेल ने कहा, “इन बच्चों की मुस्कान मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। इनके साथ समय बिताकर जो आनंद और संतोष मिला है, वह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। यह अनुभव मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक है।”

नंदेली में जश्न का माहौल
गृह ग्राम नंदेली में सुबह से रात तक समर्थकों का तांता लगा रहा। रायगढ़ ही नहीं, बल्कि सारंगढ़, खरसिया, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर जिले से पहुंचे सैकड़ों लोग गुलदस्ते तथा शुभकामनाएं लेकर पहुंचे। नंदेली हाउस में केक काटा गया और फोटो खिंचवाकर इस दिन को यादगार बनाया गया।

आपका स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, बेशुमार प्यार देने के लिए आभार – उमेश
उमेश पटेल ने इस अवसर पर अपने समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं आपके द्वारा दी गई शुभकामनाओं से अभिभूत हूं। खरसिया विधानसभा क्षेत्र, रायगढ़ जिला और प्रदेश भर से आए मित्रों और शुभचिंतकों का हृदय से धन्यवाद करता हूं। आपकी यह भावनाएं मुझे और भी मजबूती के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं।” उमेश पटेल का जन्मदिन के अवसर पर समर्थकों ने जिस प्रकार से अपना प्यार उन पर लुटाया है वह देखकर यही कहा जा सकता है कि उमेश पटेल के चाहने वालों की तादाद में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और हो भी क्यों ना इस नेता ने हमेशा लोगों के दुख-सुख में साथ देकर उन्हें अपना जो बनाया है।

You may also like