Home छत्तीसगढ़ रायबरेली में राहुल गांधी के पक्ष में उमेश पटेल ने बांधा समां

रायबरेली में राहुल गांधी के पक्ष में उमेश पटेल ने बांधा समां

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कांग्रेस ने रायबरेली की हाई प्रोफाइल सीट को जीतने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल को स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतारा है।

            दरअसल, उमेश पटेल कई चुनावों का अनुभव रखते हैं और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वे पिछले कुछ दिनों से रायबरेली में राहुल गांधी की जीत सुनिश्चित करने के लिए छोटे-छोटे गांव और कस्बों में धुआंधार जनसभाएं कर इंडिया गठबंधन और कांग्रेस की जीत के मायने बताते हुए राहुल गांधी को समर्थन देने का आव्हान कर रहे हैं।

               उमेश पटेल की लोकप्रियता और उनके संवाद क्षमता को देखते हुए लोग न केवल उन्हें सुन रहे हैं, बल्कि उनकी बातों को समझ भी रहे हैं जिससे रायबरेली में कांग्रेस की स्थिति मजबूत होती दिख रही है। यूथ आइकॉन उमेश पटेल के अनोखे चुनावी कैंपेन से जहां कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं, वहीं विपक्षियों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। उनके प्रभावी अंदाज और अनुभव का फायदा उठाते हुए कांग्रेस पार्टी उम्मीद कर रही है कि वे रायबरेली की सीट को अपने पक्ष में कर सकेंगे।

You may also like