Home छत्तीसगढ़ सूने घर से 18 लाख का आभूषण उड़ाया, दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

सूने घर से 18 लाख का आभूषण उड़ाया, दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायपुर (सृजन न्यूज)।  पुलिस नागपुर गए शख्स के सूने मकान से 18 लाख के आभूषण चोरी करने वाले मुल्जिम पकड़े गए। पुलिस ने दो चोरों को न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि उनके कब्जे से चोरी हुए सोन के 30 तोला गहनों को भी जब्त किया है।

            प्रार्थी अब्राहम जॉन ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उप महा लप्रबंधक एयर ट्रेफिक मैनेजमेंट के पद पर वर्तमान में गोंदिया में पदस्थ है तथा उसका अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में मकान है। प्रार्थी सपरिवार 26 मई को अपने घर में ताला लगाकर नागपुर गया था। घरेलू काम करने वाली बाई को घर के गेट का चाबी दिया था। 31 मई को काम करने वाली बाई ने फोन कर बताया कि घर का दरवाजा का कुंदा टूटा है। प्रार्थी अपने घर पहुंचकर देखा तो आलमारी के ऊपर रखा सूटकेश नहीं था, सूटकेश में सोने के जेवरात रखे थे। अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर सूटकेश में रखे सोने के जेवरात को सूटकेश सहित चोरी कर ले गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर मेंधारा 457, 380 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

          चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन तथा निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके घर में काम करने वाली बाई सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

         इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि न्यू दुर्गा नगर राजेन्द्र नगर निवासी राहुल उर्फ राजू बघेल एवं प्रीतम ताण्डी को घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। टीम के सदस्यों द्वारा राहुल उर्फ राजू बघेल एवं प्रीतम ताण्डी की पतासाजी कर पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गयाउनके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 30 तोला कीमती लगभग 18,00,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की। आरोपी राहुल उर्फ राजू बघेल पूर्व में भी थाना न्यू राजेन्द्र नगर से प्रतिबंधात्मक धाराओें के तहत जेल निरूद्ध रह चुका है।

पुलिस शिकंजे में फंसे आरोपियों में राहुल उर्फ राजू बघेल पिता धनसिंग बघेल उम्र 25 साल निवासी न्यू दुर्गा नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर और प्रीतम ताण्डी पिता अनूप ताण्डी उम्र 28 साल निवासी न्यू दुर्गा नगर गली नंबर 5 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर शामिल है। कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर से सउनि. सुरेन्द्र साहू, आर. अमित यादव, विजय भास्कर, टीकाराम बंजारे, विमलेश मालेकर एवं नूतन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may also like