Home रायगढ़ न्यूज निरीह मवेशियों को पिकअप से कत्लगाह ले जाने वाले ओड़िशा के दो जल्लाद गिरफ्तार

निरीह मवेशियों को पिकअप से कत्लगाह ले जाने वाले ओड़िशा के दो जल्लाद गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। निरीह मवेशियों को पिकअप में ठूंस-ठूंसकर कत्लगाह में परोसने वाले ओड़िशा के दो फरार जल्लादों को पुलिस ने आखिरकार धरदबोचा है। पशुक्रूरता के इस संवेदनशील मामले में तमनार पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है।

               पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर लंबित मामलो के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है समें तमनार पुलिस द्वारा पशुक्रूरता मामले में फरार चल रहे दो आरोपी फिलमन डुगडुग और अमित साहू निवासी सुंदरगढ़ (ओड़िसा) की गिरफ्तारी के लिए सुंदरगढ़ में दबिश दीई। आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक विगत 27 जनवरी की रात्रि दोनों आरोपी पिकअप वाहन में कृषक मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे, जिन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। मुखबीर सूचना पर रात्रि गश्त के दौरान पेट्रोलिंग कर रहे तमनार पुलिस के कर्मचारी हमीरपुर बॉर्डर के पास पालीघाट की ओर से तेज रफ्तार आते हुए पिकअप वाहन को देख कर रोकने का इशारा किया

                        वाहन में बैठे 2 मवेशी तस्कर पुलिस की नाकेबंदी देखकर तेजी से वाहन आगे ले जाकर उतारकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने पिकअप वाहन में रखे 8 नग कृषक मवेशी कीमत करीब 40000 रुपए को मुक्त कराकर पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 14 एन-4473 की जप्ती करते हुए वाहन चालक व एक अन्य आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी तमनार द्वारा वाहन के डिटेल से आरोपियों की जानकारी ली गई, जिसमें आरोपी फिलमन डुगडुग और अमित साहू निवासी सुंदरगढ़ ओड़िसा का पता चला। अपराध कायम के बाद से दोनों आरोपी अपने सकुनत से फरार होकर लुक छिप रहे थे।

                 डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगाकर रखा गया था। कल मुखबिर द्वारा आरोपियों के गांव आने की सूचना पर तमनार पुलिस की टीम सुंदरगढ़ जाकर दबिश दिया गया। दोनों आरोपी फरार थे, जिन्हें आज तमनार क्षेत्र में मुखबीर सूचना पर हिरासत में लिया गया, पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। आरोपी फिलमन डुगडुग पिता विलियम (35 साल) जवरमुड़ा केराबेली थाना कुतरा सुंदरगढ़ और अमित साहू पिता बिल्लू साहू उम्र (23 साल) गालीगली थाना कुतरा जिला सुंदरगढ़ की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार, भूपेश राठिया, साइबर सेल के आरक्षक महेश पंडा और पुष्पेंद्र जाटवर की विशेष भूमिका रही है।

You may also like