रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम
और डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर पूंजीपथरा पुलिस
ने 12.500 टन एमएस पाइप (कीमती ₹7,31,370) की निर्धारत स्थान पर डिलीवरी ना कर फरार आरोपी ट्रक ड्रायवर उदेश उर्फ अवधेश कुमार मेहत्ता को आज अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपी ड्रायवर
ने अपने ट्रक मालिक गौतम साहू के साथ मिलकर पाईप की अफरा-तफरी
की थी।
घटना को लेकर
गत 25 जून को थाना पूंजीपथरा में ग्राम पाली स्थित एसएस स्टील एण्ड पावर प्लांट के सुपरवाईजर संदीप कुमार दुबे
(36 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज करा
ई थी कि प्लांट में 9
जून को लक्की ट्रांसपोर्ट गेरवानी के माध्यम से ट्रक
(क्रमांक-सीजी 15 डीडी 7119
) में चालक अवधेश कुमार मेह
ता के मार्फत एम.एस. पाईप 12.500 टन कीमती 7,31,370 रूपये का लोड कर बंसल ट्रेडर्स सूरजपुर के लिए 11
जून की शाम रवाना किया गया था
, किंतु चालक द्वारा माल को गंतव्य स्थान न प
हुंचाकर अफरा
–तफरी करने की शंका है।
थाना पूंजीपथरा में आरोपित वाहन चालक पर धारा 407 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। एसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा फरार आरोपी साइबर सेल से जानकारी ली गई। आरोपी ड्राइवर के अंबिकापुर में छिपे होने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर थाना पूंजीपथरा और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर अंबिकापुर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी ट्रक ड्राइवर उदेश कुमार कुशवाहा की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया
।
पूछताछ करने पर अंबिकापुर में ट्रक मालिक गौतम साहू के गोदाम पर पाइप को
छिपाकर रखना बताया
, जिसकी विधिवत पुलिस टीम द्वारा जप्ती की गई। ट्रक मालिक गौतम साहू
गाड़ी लेकर फरार है
, जिसकी पतासाजी
व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी
है। आरोपी उदेश उर्फ अवधेश कुमार मेहत्ता पिता गंगादयाल मेहता 23 साल निवासी अनिरूद्धपुर थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर को अमानत में खयानत के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी
की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद यादव, आरक्षक बालचंद राव, अभिषेक द्विवेदी, साइबर सेल के आरक्षक नवीन शुक्ला और विकास प्रधान की विशेष भूमिका रही है।