11
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने किया ध्वज वितरण
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। स्वंत्रता दिवस के अवसर एवं घर-घर तिरंगा के तहत आज भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने रायगढ़ के गणमान्य जनों से भेंटकर उन्हे ध्वज वितरण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं दी।
उन्होंने इस अवसर पर रायगढ़ की महापौर श्रीमती जानकी काटजू, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डीन पंकज लुसा, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जिंदल हॉस्पिटल के चिकित्सक अजय गुप्ता एवं चंद्रपुर निवासी समाजसेवी रामअवतार अग्रवाल से मुलाकात कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित करते हुए आजादी दिवस की बधाई भी दी।