Home रायगढ़ न्यूज रेलवे बंगला पारा के स्कूल में शान से लहराया तिरंगा

रेलवे बंगला पारा के स्कूल में शान से लहराया तिरंगा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला रेलवे बंगला पारा मे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

        आजादी पर्व पर प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों के तैल चित्र की पूजा-अर्चना कर पुष्पमाला अर्पित किए गए। राधा रानी समिति की सदस्य सुश्री उषा चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। आयोजन के दौरान वार्ड के गणमान्य नागरिक एवं पालक, शाला समिति अध्यक्ष अनुपम पाल एवं मनीष गांधी सहित वार्ड पार्षद श्रीनू राव, शिक्षाविद रोहित सिंह चंदेल राधा रानी समिति के सदस्यों सहित व समूह के लोगों की मौजूदगी रही।

         छात्र-छात्राओं ने अतिथि गणों के समक्ष गीत, कविता, नृत्य, गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक एएल ढेरे प्रधान पाठक एवं कार्यक्रम संचालक सीताराम चौहान प्रधान पाठक ने स्कूल के संबंध में जानकारी दी। शाला से सेवानिवृत्त श्रीमती कुसुमलता तंबोली सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी रही।

                   बच्चों सहित आयोजन में मौजूद अतिथियों को शाला की ओर से बूंदी-सेव और श्री राधा रानी समिति की ओर से बिस्कुट प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य अतिथि उषा चौहान ने अतिथियों सहित गणमान्य जनों का आभार व्यक्त कर विधिवत कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

You may also like