रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के भुजबंधान तालाब के समीप बिजली ट्रांसफार्मर के खराब होने पर जन समस्या को देख पार्षद अनुपमा यादव के प्रयास से वहां नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
विगत 4 दिनों से शहर के बैकुंठपुर स्थित भुजबंधान तालाब क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण तालाब के आसपास व मुख्य रूप से नीचे मोहल्ले में वोल्टेज की समस्या हो रही थी। इससे इलाके के निवासी काफी परेशानी महसूस कर रहे थे।
ऐसे में वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव की पहल और बिजली विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित किये जाने के फलस्वरूप आज नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसके लिए वार्ड वासियों ने पार्षद व विद्युत विभाग के प्रति आभार जताया है।