Home रायगढ़ न्यूज ट्रेलर मालिकों ने कहा – जब तक रोड नहीं बनेगी, तब तक नहीं चलेगी गाड़ी

ट्रेलर मालिकों ने कहा – जब तक रोड नहीं बनेगी, तब तक नहीं चलेगी गाड़ी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कुड़ेकेला/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। खस्ताहाल सड़क के खिलाफ छाल खदान में जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने मोर्चा खोल दिया है। खदान में लोड करने वाली गाड़ियों के चलते अत्यंत जर्जर मेन रोड धरमजयगढ़ खरसिया स्टेट हाइवे के खेदापाली से लेकर छाल घरघोड़ा चौक तक जाम लगता था। ऐसे में एम्बुलेंस एवं अन्य नागरिकों के जाम में फंसने से हुई दिक्कतों को देखते हुए आज छाल इकाई ने विरोध स्वरुप सभी ट्रकों को खड़ा करते हुए ऐलान किया कि जब तक रोड नहीं बनेंगे तब तक गाड़ियों का संचालन नहीं किया जाएगा।

              फिर क्या, इसकी खबर क्षेत्र में आग की तरह फैलते ही मौक़े पर एसईसीएल के जीएम रायगढ़ क्षेत्र, छाल उपक्षेत्रीय प्रबंधक के एरिया सेल्स ऑफिसर ,रायगढ़ एरिया एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रक यूनियन के साथ चर्चा हुई। वार्ता में यूनियन के मेम्बर्स ने एक ही शब्द का प्रयोग किया कि रोड बनाओ तभी हम गाड़ियों का संचालन करेंगे। प्रबंधन ने काफी समझाने की कोशिशें भी की, लेकिन बरसात में बदहाल सड़क की सूरत नहीं चमकने तक बात नहीं बनी।

             जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल का कहना है कि जब तक रोड नहीं बनाया जाएगा, तब तक हम अपनी गाड़ियों का संचालन नहीं करेंगे और ना किसी को भी वाहन संचालित करने देंगे। इसी तरह जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के मीडिया प्रभारी आकाश अग्रवाल कहते हैं कि रास्ते खराब होने की वजह से हमारी गाड़ियों में क्षति हो रही है तो खदान रोड खराब होने से स्टेट हाइवे भी जाम होने लगी है। इससे आम राहगीरों एवं एम्बुलेंस में आने जाने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जो सही नहीं है।

You may also like