रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ छाल इकाई की हड़ताल खदान प्रबंधन के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। खदान के रास्ते को लेकर एसईसीएल प्रबंधन के सुस्त रवैए से विगत दो दिनों से छाल खदान का डिस्पैच प्रभावित है।
ट्रेलर यूनियन की मांगें हैं कि खदान की सड़कों का मरम्मत, खदान में लाइट की सुचारु व्यवस्था एवं ड्राइवर भाइयों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ छाल इकाई द्वारा लगातार तीसरे दिन भी मोर्चा संभाले हुए हैं। जब तक ट्रक यूनियन की मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
आरजेटीएमकेएस की छाल इकाई के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल का कहना है कि एसईसीएल प्रबंधन ने उनकी मांगों को हल्के में लिया। वे विगत 7-8 माह से एसईसीएल के उच्च अधिकारियों से निवेदन करते रहे कि खदान में अव्यवस्था है, आप खदान के रोड रास्ते सुधार करवाइए, मगर किसी भी प्रकार की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया।
इसी तरह ट्रेलर मालिकों के मीडिया मैनेज कर रहे आकाश अग्रवाल का कहना है कि लगातार तीसरे दिन भी ट्रेलर यूनियन की हड़ताल जारी है। आज तक हमेशा यूनियन द्वारा मांग को लेकर सभी से निवेदन किया गया मगर एसईसीएल के उच्च अधिकारियों ने मांगों को अनसुना कर दिया, जिससे अब बारिश में खदान के खराब होने से गाड़ियों में नुकसान हो रहा है और गाड़ियों का संचालन करना मुश्किल है।