पिछले 3 माह से कांटा खराब होने के कारण 300 से 700 किलोग्राम का हो रहा हर गाड़ी में शॉर्टेज
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले में ट्रेलर मलिक कल्याण संघ के तकरीबन 50 की संख्या में सदस्य एसईसीएल मुख्यालय रायगढ़ पहुंचे और मुख्य प्रबंधक के नाम एक पत्र सौंपा।
रायगढ़ जिला ट्रेलर मलिक का कहना है कि पिछले 3 महीने से लगातार बरौद, बिजरी, जामपाली खदानों में 300 से 500 किलो का शॉर्टेज जा रहा है। बार-बार प्रबंधन से बात करने के बाद सभी एरिया के उप प्रबंधक अभी तक कोई हल नहीं निकाल पाए हैं जिससे गाड़ी मालिकों को प्रति गाड़ी करीब 15 से 20 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। संघ के सदस्यों में ज्ञापन देते हुए यह भी कहा कि आगामी 10 दिनों में अगर एसईसीएल कांटों का सुधार नहीं करता है तो मजबूरी बस हम जिले की सभी खदानों से डिस्पैच बंद कर देंगे। ऐसे में कोयले की आपूर्ति उद्योगों को नहीं होने से बिजली व्यवस्था बाधित होगी और इस सबका जिम्मेदार एसईसीएल होगा।
संघ के पदाधिकारी का कहना है कि इसके पूर्व में भी हम तीन बार उप प्रबंधकों को पत्र देकर के कांटा दुरुस्त करने का निवेदन कर चुके हैं, लेकिन खदान के कर्मचारी और मुख्य महाप्रबंधक की मिलीभगत से कांटे में शॉर्टेज का खेल लगातार जारी है। समझने वाली बात है कि प्रतिदिन जो 100 से 200 टन कोयला शॉर्टेज के रूप में बचाया जाता है वह आखिर जाता कहां है। अगर यह समस्या जल्दी नहीं सुलझी तो जिले में एक बड़े आंदोलन के संकेत साफ-साफ दिखाई दे रही है।
संघ के संरक्षक सतीश चौबे ने कहा कि आगामी 10 दिनो के अंदर कांटा में अगर सुधार नहीं किया जाएगा तो जिले में एक बड़ा आन्दोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल की होगी। संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि लगातार पिछले 3 महीने से हम कोशिश कर रहे है कि इस समस्या का हल निकल जाएं, लेकिन इन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। अधिकारियों के इस गड़बड़ का खामियाजा गाड़ी मालिक उठा रहे हैं, क्योंकि शार्टेज के रूप में हर महीने एक बड़ा रकम काट लिया जाता है।