Home छत्तीसगढ़ अवैध खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर और 4 हाइवा जब्त

अवैध खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर और 4 हाइवा जब्त

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशानुसार तथा खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज अमला द्वारा तहसील सारंगढ़, सरसीवा एवं भटगांव क्षेत्र की सघन जाँच की गई। इस दौरान गौण खनिज चूना पत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 1 ट्रैक्टर, 2 हाइवा तथा गौण खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त 2 हाइवा पर कार्यवाही की गई।

               यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ खान और खनिज (विकास एवम विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत् की गयी। अवैध उत्खनन परिवहन एवम भंडारण पर आगे भी कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश के अनुसार की जावेगी। मौके पर निरीक्षण के दौरान खनिज टीम से दीपक पटेल एवं अनुराग नन्द आदि शामिल हुए।

You may also like