29
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रायगढ़ इस्पात प्लांट में अब से कुछ पहले स्टेट जीएसटी की टीम द्वारा रेड किए जाने की जानकारी मिल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोहा कारोबारी कमल अग्रवाल के मालिकाना हक वाले रायगढ़ इस्पात प्लांट और अन्य ठिकानों पर छापा मारने की खबर मिल रही है। खबर लिखे जाने तक स्टेट जीएसटी के अधिकारी प्लांट और अन्य ठिकानों से जब्त दस्तावेजों की जांच कर टैक्स में संभावित गड़बड़ी की जांच कर रहे हैं। हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि यह रूटीन में होने वाली औपचारिक कार्यवाही है।